प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 100 कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर
हेलो दोस्तों , आज कल लगभग हर परीक्षा में कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप के लिए यह 100 कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर फायदेमंद साबित हो सकता है। दोस्त यहाँ हम आप के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के ध्यान में रखते हुए 100 कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर तैयार किये है जो की परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावना है और कुछ प्रश्न कई परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं।
100 कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर
- कीस प्रकार के कंप्यूटर में डिजिटल और एनालॉग प्रोसेस, दोनों की विशेषताएं होती हैं ?
उत्तर – हाइब्रिड कंप्यूटर - EBCDIC प्रत्येक संख्या और वर्णों के लिए कितने बिट्स का उपयोग करता है ?
उत्तर – आठ - कंप्यूटर सिस्टम का वह हिस्सा जिसे आप छू सकते हैं और जो सिस्टम के भौतिक घटकों को संदर्भित करता है, वह क्या कहलाता है ?
उत्तर – हार्डवेयर - कौन सा कीबोर्ड शॉर्टकट, MS Word में ‘Save As’ का विकल्प खोलता है ?
उत्तर – F12 - कंप्यूटर प्रोसेसिं के संदर्भ में , GIGO का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर – garbage in, garbage out - MS-Excel के किस फंक्शन के मदद से हम सेल संख्याओं को जोड़ सकते हैं ?
उत्तर – sum() - लेज़र प्रिंटर की गति कैसे मापी जाती है ?
उत्तर – पेज प्रति मिनट - कंप्यूटर बूटिंग के संबंध में , POST का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर – Power-On Self-Test - MS- Word में मदद विंडो खोलने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – F1 - कौन असेंबली भाषा में लिखे गए प्रोग्राम को मशीन कोड में ट्रांसलेट करता है ?
उत्तर – एसेम्बलर - चयनित लाइन(selected line) या टेक्स्ट को जस्टिफाई करने के लिए निम्न में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – Ctrl+J - MS-PowerPoint में , शुरू से ही स्लाइड शो को चलाने के लिए कसी कुंजी का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – F5 - वर्ल्ड वाइड वेब(WWW) का विकास किस वर्ष में शुरू हुआ था ?
उत्तर – 1989 - VGA का संक्षिप्त रूप क्या है ?
उत्तर – Video Graphic Array - बाहरी हमले से निजी नेटवर्क की रक्षा करने वाले तंत्र को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – फ़ायरवॉल - डीटीपी(DTP) कार्य के लिए आमतौर पर किस प्रिंटर का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – लेजर प्रिंटर - कौन सा कीबोर्ड शॉर्टकट MS Word डॉक्यूमेंट में सभी टेक्स्ट का चयन करने के लिए उपयोग किया जाता है?
उत्तर – Ctrl+A - इंटरनेट कनेक्शन का सबसे धीमा प्रकार है ?
उत्तर – डायल-अप - एक बाइट में कितने बिट होते हैं ?
उत्तर – आठ - MS-Excel में कौन-सा फ़ंक्श न एक रेंज में उन सेल की संख्या की गणना करता है जो खाली नहीं हैं ?
उत्तर – COUNTA( ) - MICR का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर – Magnetic Ink Character Recognition - माइक्रोप्रोसेसर लाखों _____ से बना होता है ?
उत्तर – ट्रांजिस्टर - Ctrl+W के उपयोग से क्या किया जाता है ?
उत्तर – एक विंडो को बंद - नेटवर्क के डिज़ाइन को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – नेटवर्क आर्किटेक्चर - आमतौर पर शिक्षा संस्था के डोमेन नाम में क्या होता है ?
उत्तर – .edu - जंक इ-मेल को और किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – स्पैम - वेब पेज को किस चीज का उपयोग कर के पहचाना जाता है ?
उत्तर – URL - डेस्कटॉप कंप्यूटर को कौनसी अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर – PC(Personal Computer) - Unix, MS DOS, Linux किसके उदाहरण है ?
उत्तर – ऑपरेटिंग सिस्टम के - कंप्यूटर डिस्प्ले पर एरो सिंबल इंडिकेटर का नाम क्या है ?
उत्तर- कर्सर - कंप्यूटर माउस का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
उत्तर – डगलस एंजेलबर्ट - एक प्रोग्राम जो हाई लेवल लैंग्वेज को मशीन लेवल लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता है, उसे क्या कहाँ जाता है ?
उत्तर – कम्पाइलर - Python ,PHP ,SQL , JAVA यह सब किसके उदाहरण है ?
उत्तर – प्रोग्रामिंग भाषा - कंप्यूटर में RAM कहाँ स्थित होता है ?
उत्तर – मदर बोर्ड में - C प्रोग्रामिंग भाषा किसके द्वारा विकसित की गई थी ?
उत्तर – डेनिस एम. रिची - कैश मेमोरी कहाँ कार्य करती है ?
उत्तर – CPU और RAM के बिच - CPU का कौन सा हिस्सा जोड़ना, घटाना , विभाजित, गुणा करना और तर्क र्क संचालन (logic operations) करने का कार्य करता है ?
उत्तर – ALU - स्टोरेज डिवाइस पर मुख्य फ़ोल्डर को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – रुट डायरेक्टरी - HTML का उपयोग किसके लिए किया जाता है ?
उत्तर – किसी वेब पेज को बनाने के लिए - एक कोड जिसमें अलग अलग चौड़ाई या रिक्ति वाली पंक्तियाँ (लाइंस) जो कंप्यूटर-पठनीय होती है उन्हें क्या कहा जाता है ?
उत्तर – बार कोड - कंप्यूटर के दूसरे पीढ़ी में किस तकनीक का उपयोग किया जाता था ?
उत्तर – ट्रांजिस्टर - वेब ब्राउज़र में नया टैब खोलने के लिए किस शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – Ctrl+T - GUI-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम में फाइल्स , फ़ोल्डर्स , प्रोग्राम और अन्य आइटम्स के छोटे ग्राफ़नुमा चित्र क्या कहाँ जाता है ?
उत्तर – आइकॉन - MS Word में कौनसा की एक्टिवेट होने पर सभी अक्षर बड़े अक्षरों (capital letters) में टाइप होते रहते हैं ,जबतक कि उस की को ऑफ़ न कर दि या जाए ?
उत्तर – Caps Lock - MS-word में स्मार्ट आर्ट इन्सर्ट करने के लिए हमें रिबन में से किस मेनू का चयन करना होगा ?
उत्तर – इन्सर्ट मेनू - यूनिक्स (UNIX) में सभी डायरेक्टरी किस प्रकार व्यवस्थित (Organised) होती हैं ?
उत्तर – फाइल सिस्टम - MS Excel वर्कशीट में एक कॉलम और एक रो के प्रतिच्छेदन को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – सेल - वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर – हाइपरलिंक - चर्ल्स बैबेज के द्वारा निर्मित प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का नाम क्या था ?
उत्तर – एनालिटिकल इंजन (Analytical Engine) - विंडो को “मैक्सिमाइज़” करने का मतलब क्या होता है ?
उत्तर – इतना बढ़ाना कि डेस्कटॉप पर फ़िट हो जाए - स्पीडोमीटर किस प्रकार का कंप्यूटर है ?
उत्तर – एनालॉग कंप्यूटर - Gmail का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – Google Mail - भारत में पहली Internet सेबा कब स्तापित की गयी थी ?
उत्तर – 1995 - इंटरनेट से किसी भी फाइल को अपने कंप्यूटर में Save करने को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – डाउनलोड - इंटरनेट में पहला सर्च इंजन का नाम क्या है ?
उत्तर – आर्ची - चेक का बिसेष नंबर को पढ़ने के लिए बैंक में किस मशीन का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – MICR - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करने के लिए रन डायलॉग बॉक्स में क्या टाइप करना पड़ता है ?
उत्तर – winword - ऐसी कौनसी भाषा है जो कंप्यूटर के हार्डवेयर पर निर्भर रहती है ?
उत्तर – निम्न स्तरित भाषा - कंप्यूटर के साथ किसी भी हार्डवेयर को जोड़ने के लिए किस सॉफ्टवेयर की आवस्यकता होती है ?
उत्तर – डिवाइस ड्राइवर - कंप्यूटर सिस्टम को रीस्टार्ट करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – कोल्ड बूटिंग - बायनरी संख्या प्रणाली का आधार क्या होता है ?
उत्तर – 2 - कीसने C++ प्रोग्रामिंग भाषा को डिजाइन तथा कार्यान्वित किया ?
उत्तर – Bjarne Stroustroup - कौनसा तकनीक डिजिटल इमेज के भीतर टेक्स्ट को पहचानती है ?
उत्तर – OCR - कंप्यूटर के प्रमुख घटकों के बीच संचार प्रदान करने के लिए उपयोग की जाने वाली बस (bus) को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – सिस्टम बस - किसी भी वेबसाइट का पहला पेज को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – होम पेज - विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को किस कंपनी ने बनाया है ?
उत्तर – माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन - कंप्यूटर में UPS का मुख्य कार्य क्या है ?
उत्तर – बैकअप पावर प्रदान करना - जब डेटा को यूजर से वेबसाइट पर ट्रांसफर करना होता है , तो उसे क्या कहा जाता है ?
उत्तर – उपलोडिंग - IPv6 हैडर का आकर कितना होता है ?
उत्तर – 40 बाइट्स - महत्वपूर्ण संदेशों को चिन्हित करने के लिए G-mail में किस संकेत का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – स्टार चिन्ह (★) - किस नेटवर्क टोपोलॉजी में , प्रत्येक टर्मिनल ठीक दो अन्य नोड्स से जुड़ा होता है,जो नेटवर्क को एक वृत्ताकार आकार देता है ?
उत्तर – रिंग टोपोलॉजी - USB का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर – अजय भट्ट - कंप्यूटर की कितनी पीढ़ियां है ?
उत्तर – पांच - कमांड प्रॉम्प्ट का उपयोग करके विं डोज 11 में वर्डपैड खोलने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – write/wordpad - विश्व का सर्व प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क कौन सा था ?
उत्तर – अर्पानेट(ARPANET) - कौन सा उपकरण प्रिंटर को एक ही समय में कागज के दोनों तरफ प्रिंट करने की क्षमता देता है ?
उत्तर – डुप्लेक्सेर - सबसे बड़ा कंप्यूटर नेटवर्क क्या है ?
उत्तर – इंटरनेट - मॉनिटर का एक अन्य नाम क्या है ?
उत्तर – विजुअल डिस्प्ले यूनिट(VDU) - हार्ड डिस्क की गति किसमें मापी जाती है ?
उत्तर – RPM (Revolutions per minute) - URL को टाइप करने के लिए किस बार का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – एड्रेस बार - वह कंप्यूटर जो नेटवर्क से जुड़े अन्य कम्प्यूटरों को संसाधन उपलब्ध कराता है ?
उत्तर – सर्वर कंप्यूटर - किस देश में सर्वाधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं ?
उत्तर – चीन - यूट्यूब का पहला वीडियो किसने पोस्ट किया था ?
उत्तर – जावेद करीम - इंटरनेट एक्स्प्लोरर क्या है ?
उत्तर – वेब ब्राउज़र - कंप्यूटर बंद करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – शट डाउन - LAN का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर – Local Area Network - विश्व का प्रथम सुपर कंप्यूटर कौनसा था ?
उत्तर – Cray -1 - कंप्यूटर की सबसे छोटी और सबसे से तेज मेमोरी है ?
उत्तर – रजिस्टर मेमोरी - लिनक्स किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है ?
उत्तर – ओपन सोर्स - किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?
उत्तर – मशीन लैंग्वेज - कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – बिट - किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंपोनेंट्स एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं ?
उत्तर – बस टोपोलॉजी - “परम” किस प्रकार का कंप्यूटर है ?
उत्तर – सुपर कंप्यूटर - माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक का नाम क्या है ?
उत्तर – बिल गेट्स - इंटरनेट का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – इंटरनेशनल नेटवर्क - सारे कंप्यूटर में कौन सी भाषा लागू होती है ?
उत्तर – मशीन भाषा - जब एक कंप्यूटर में दो या दो से अधिक प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर – पैरेलल प्रोसैसिंग - सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – डिबगिंग (Debugging) - वह व्यक्ति जो कम्प्यूटर प्रोग्रामों को डिजाइन करता है, लिखता है, और टेस्ट करता है , उसे क्या कहा जाता है ?
उत्तर – कंप्यूटर प्रोग्रामर - जब कंप्यूटर पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से कहाँ स्टोर होता है ?
उत्तर – RAM में
कंप्यूटर से सम्बंधित अन्य लेख
- 200 कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर
- कीबोर्ड में चिन्हों के नाम
- कंप्यूटर के फुल फॉर्म्स
- कंप्यूटर के सामान्य ज्ञान
- इनपुट और आउटपुट डिवाइस
दोस्तों मुझे आशा है की आप इन 100 कम्यूटर के प्रश्न उत्तर को अच्छी तरह से याद कर लिए होंगे। आप से अनुरोध है की आप को हमारा यह लेख कैसा लगा आप हमें कमेंट कर के जरूर बताएं , ताकि हम आप के लिए और बेहतर से बेहतर पोस्ट तैयार कर पाएं। अगर आप कंप्यूटर के बारे अधिक जानना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं। आप का दिन सुभ हो , धन्यवाद।