हिंदी व्याकरण के 100 प्रश्न-100 Hindi Grammar Questions

हिंदी व्याकरण के 100 प्रश्न

हेलो दोस्तों ,आज हम इस आर्टिकल में हिंदी व्याकरण के 100 प्रश्न  को आप के लिए प्रस्तुत किये हैं। अगर आप कोई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ,और उसमे हिंदी व्याकरण विषय है तो आप के लिए यह पोस्ट फायदेमंद हो सकता है। आप इस पोस्ट के मदद से हिंदी व्याकरण के 100 प्रश्न उत्तर को परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यास कर सकते हैं।

हिंदी व्याकरण के 100 प्रश्न। 100 Hindi Grammar Questions

  1. अज्ञ का विलोम सब्द क्या है ?
    उत्तर – विज्ञ 
  2. हिन्दी वर्णमाला में अंतस्थ व्यंजनों की संख्या कितनी है?
    उत्तर – चार 
  3. हिंदी भाषा के वर्णमाला में स्वर और व्यंजन कितने कितने होते हैं ?
    उत्तर – 11 स्वर और 41 व्यंजन
  4. “हवा लगना” इस मुहावरे अर्थ क्या होगा ?
    उत्तर – प्रभाव पड़ना 
  5. आधुनिक हिंदी भाषा का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
    उत्तर – भारतेन्दु हरिश्चंद्र
  6. छंद का सर्वप्रथम उल्लेख किस ग्रन्थ में मिलता है ?
    उत्तर – ऋग्वेद
  7. कौन से छंद का प्रारम्भ और अंत एक ही शब्द से होता है ?
    उत्तर – कुंडलियाँ छंद
  8. “प्रबल” शब्द में कौनसा उपसर्ग है ?
    उत्तर – “प्र” उपसर्ग
  9. हिंदी सहित का नौवां रस कौनसा है ?
    उत्तर – शांत रस
  10. “क्रोधाग्नि” में कौनसा समास है ?
    उत्तर – कर्मधारय समास
  11. दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर, जब एक नया और संक्षिप्त शब्द बनता है , तो उसे क्या कहा जाता है ?
    उत्तर – समास 
  12. समास के कितने भेद होते हैं ?
    उत्तर – छह
  13. प वर्ग का उच्चारण स्थान है ?
    उत्तर – ओष्ठ
  14. पुनरुज्जिवित का संधि-विच्छेद है
    उत्तर – पुनर् + उत् + जीवित
  15. “देवासुर” में कौनसा समास है ?
    उत्तर – द्वन्द समास
  16. “जुगुस्पा” किस रस का स्थाई भाव है ?
    उत्तर – वीभत्स
  17. पश्चिमी हिंदी का विकास किस भाषा में से माना जाता है ?
    उत्तर – शौरसेनी अपभ्रंश
  18. ‘केंद्रीय हिंदी निदेशालय’ की स्थापना किस वर्ष हुई ?
    उत्तर – 1 मार्च 1960
  19. ‘पल्लवन’ का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
    उत्तर – विस्तार
  20. ‘कर्ण’ का ततभब सब्द क्या है ?
    उत्तर – कान
  21. आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने हिंदी साहित्य के इतिहास को कितने भागों में बांटा है ?
    उत्तर – चार
  22. “खुमाणा रासो” किस कवी के रचना है ?
    उत्तर – दलपति विजय
  23. “अजगर करे न चाकरी, पंछी करे न काम” यह किस कवी की पंक्ति है ?
    उत्तर – मलूक दास
  24. ‘मृगावती’ किस कवी की रचना है ?
    उत्तर – कुतुबन
  25. ‘रासो’ शब्द की व्युत्पत्ति किस सब्द से हुई है ?
    उत्तर – राजसूय
  26. हिंदी के प्रथम समाचार पत्र किसे माना जाता है ?
    उत्तर – उदन्तमार्तंड
  27. हिंदी का प्रथम उपन्यास कौनसा है ?
    उत्तर – परीक्षा गुरु
  28. “रानी केतकी की कहानी” किसके द्वारा लिखी गयी थी ?
    उत्तर – इंशा अल्ला खाँ
  29. भारतेन्दु हरिश्चंद्र ने नारी शिक्षा हेतु किस पत्रिका का संपादन किया था ?
    उत्तर – बाला बोधिनी
  30. “जलेबी” सब्द किस भाषा का है ?
    उत्तर – अरबी
  31. ‘यथासंभव’ में कौन-सा समास है ?
    उत्तर – अव्ययीभाव समास
  32. ‘साँप छछूंदर की दसा” मुहावरे का अर्थ क्या है ?
    उत्तर – दुविधा में पड़ना
  33. धनुः + टंकार की संधि क्या है ?
    उत्तर – धनुष्टंकार
  34. “जिसकी परीक्षा ली जा चुकी है” के लिए एक सब्द क्या है ?
    उत्तर – परीक्षित
  35. “पानी पानी” होना मुहावरे का अर्थ क्या है ?
    उत्तर – लज्जित होना
  36. “परलोक” का विपरीत सब्द है ?
    उत्तर – इहलोक
  37. समास कितने प्रकार के होते हैं ?
    उत्तर – छह
  38. पाप-पुण्य कौनसा समास है ?
    उत्तर – द्वंद समास
  39. साधु स्तब्ध का स्त्रीलिंग क्या है ?
    उत्तर – साध्वी
  40. उपमा अलंकार की अलंकार का उपभेद है ?
    उत्तर – अर्थालंकार
  41. देने की इच्छा के लिए एक सब्द है ?
    उत्तर – दान
  42. सदा एवं देव किस सब्द का संधि विच्छेद है ?
    उत्तर – सदैव
  43. मुग़ल का स्त्रीलिंग क्या है ?
    उत्तर – मुगलानी 
  44. भगवान का स्त्रीलिंग क्या है ?
    उत्तर – भगवती
  45. अत्यावश्यक में कौनसा समास है ?
    उत्तर – अव्ययी भाव
  46. गगनचुम्बी में कौनसा समास है ?
    उत्तर – तत्पुरुष
  47. गौरी शंकर में कौनसा समास है ?
    उत्तर – द्वंद समास
  48. दशानन में कौनसा समास है ?
    उत्तर – बहुब्रीहि
  49. “जिसे क्षमा ना किया जा सके”  के लिए एक सब्द है ?
    उत्तर – अक्षम्य
  50. “जो बचन द्वारा कहा नहीं जा सके ” के लिए एक सब्द है ?
    उत्तर – अवचनिय
  51. “काला अक्षर भैंस बराबर” मुहावरे का अर्थ क्या है ?
    उत्तर – अनपढ़ होना
  52. अन्वेषण सब्द में कौनसा संधि है ?
    उत्तर – यण स्वर संधि
  53. दिगंबर सब्द का सही समास विग्रह क्या होगा ?
    उत्तर – दिशा ही है जिसका अंबर
  54. “Revenue” अंग्रेजी सब्द का हिंदी सब्द क्या है ?
    उत्तर – राजस्व
  55. घृतौदन सब्द का संधि विच्छेद क्या होगा ?
    उत्तर – घृत + औदन
  56. जंगल में लगने वाली आग को क्या कहते हैं ?
    उत्तर – वनाग्नि
  57. जो ईश्वर और धर्म विश्वास करता है , उसे क्या कहते हैं ?
    उत्तर – आस्तिक 
  58. जिस क्रिया में कर्म होता है , वह क्या कहा जाता है ?
    उत्तर – सकर्मक क्रिया
  59. “अन” उपसर्ग किस भाषा का है ?
    उत्तर – हिंदी
  60. नवयुवक कौनसा समास है ?
    उत्तर – कर्मधारय समास

Hindi Grammar Quiz

परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थिओं के लिए महत्वपूर्ण पोस्ट

दोस्तों अगर हिंदी व्याकरण के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

दोस्तों आप को हमारा यह हिंदी व्याकरण के 100 प्रश्न से सम्बंधित आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आशा करता हूँ की आप को हमारा यह लेख पसंद आया होगा।दोस्तों हम इस साइट पर रोज़ नए नए सामान्य ज्ञान के पोस्ट लिखते रहते हैं , अगर आप इस तरह के पोस्ट को पढ़ना पसंद करते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दीजिए , ताकि आप को नए पोस्ट का जानकारी तुरंत प्राप्त हो।  धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top