Calendar Reasoning Questions in hindi
Calendar questions in hindi: सरकारी प्रवेशिका परिक्षिओं के लिए कैलेंडर के प्रश्न सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर कैलेंडर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में हम आप के लिए Calendar से सम्बंधित objective question तैयार किये हैं जो आप के लिए परीक्षाओं के तैयारी में मददगार होगा।
Calendar Reasoning Questions in hindi
- 8 अक्टूबर 1947 अगर बुधवार था , तो 8 अक्टूबर 1948 को कौनसा दिन होगा ?
- 100 वर्षों में कितने विषम दिन होते हैं ?
- अगर 20 अप्रैल 1934 को बुधबार था , तो 7 दिसंबर 1934 को कौनसा दिन था ?
- 600 वर्ष में कितने विषम दिन होते हैं?
- 10 दिसंबर 1981 को अगर गुरुवार था , तो 10 दिसंबर 1991 को कौनसा दिन होगा ?
- 200 वर्षों में कितने विषम दिन होते हैं ?
- यदि 15 मार्च 2010 को सोमवार था , तो 16 मार्च 2017 को कौन सा दिन था ?
- 14 जुलाई 1922 को कौनसा दिन था ?
- किसी व्यक्ति का जन्म अगर 29 फरवरी 2000 को हुआ था तो ,उसका अगला जन्म दिन कितने वर्षो बाद मनाया जायेगा ?
- अगर आज सोमवार है ,तो 61 दिनों के कौनसा दिन होगा ?
- अगर आज मंगलवार है ,तो 27 दिनों के कौनसा दिन होगा ?
- यदि 1 जनवरी 2002 को मंगलवार था ,तो 1 जनवरी 2003 को कौनसा दिन था ?
- अगर आज रविवार है,तो 76 दिन के बाद कौन सा दिन होगा ?
- किस वर्ष का कैलेंडर वर्ष 2008 के कैलेंडर के सामान होगा ?
- यदि 11-अगस्त-1993 को शनिवार था तो 11-अगस्त 1998 को कौनसा दिन होगा ?
- 15 जुलाई 1964 को बुधवार था , तो 15 जुलाई 1965 को कौनसा दिन था ?
- 26 जनवरी 1950 को कौनसा दिन था ?
- 1 फरवरी 1920 को गुरुवार था तो 5 मार्च 1920 को कौनसा दिन था ?
- 1 जनवरी 2000 को कौनसी दिन था ? –
- 10 दिसंबर 1981 को गुरुवार था , तो 10 दिसंबर 1991 को कौनसा दिन होगा ?
- किसी व्यक्ति ने अपना जन्मदिन 15 जनवरी 2018 को सोमवार को मनाया , तो उसकी अगली जन्मदिन इसीदिन को कब पड़ेगा ?
- 15 मार्च 1990 को कौनसा दिन था ?
- 1 अक्टूबर को रविवार है , तो सामान वर्ष के 1 नवम्बर को कौनसा दिन होगा ?
- किसी शताब्दी का अंतिम दिन नहीं हो सकता है ?
- यदि 25 मई 1999 को शुक्रवार था , तो 25 मई 1993 को कौनसा दिन होगा ?
- यदि 5 जून 2003 को शुक्रवार था , तो 5 जून 1997 को कौनसा दिन होगा ?
Answer – (1) – शुक्रवार , (2) –5 ,(3) – शुक्रवार,(4) – 3,(5) –मंगलवार ,(6) – 3,(7)- गुरुवार,(8)- शुक्रवार,(9) – 4 वर्ष,(10) – शनिवार,(11) – सोमवार,(12) – बुधवार,(13) – शनिवार,(14) –2036 ,(15) – सुक्रवार ,(16) – गुरुवार,(17) – गुरुवार,(18) – मंगलवार,(19) – शनिवार,(20) – मंगलवार,(21) – 2024,(22) – गुरुवार,(23) – बुधवार ,(24) – गुरुवार ,(25) – शुक्रवार,(26) – रविवार
सम्बंधित लेख
दोस्तों आप को हमारा यह पोस्ट “Calendar questions in hindi” कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। मुझे आशा है की आप को हमारा यह लेख पसंद आया होगा।