हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम ईमेल में CC और BCC क्या है , CC और BCC के मध्य अंतर के बारे में जानेंगे। अगर आप Gmail का उपयोग करते हैं तो आप CC और BCC के बारे में जरूर जानना चाहिए।
CC and BCC difference in Hindi
ईमेल में CC का फुल फॉर्म Carbon Copy होता है और BCC का फुल फॉर्म Blind Carbon Copy होता है। CC का प्रयोग एक से अधिक लोगों को ईमेल करने के लिए उपयोग किया जाता है। जब आप कोई मेल एक से अधिक लोगों को भेजते हैं और आप चाहते हैं कि जिन लोगों को मेल भेजा जा रहा है वे जान सके कि यह मेल किन किन को भेजा गया है तब आप CC का प्रयोग करते हैं। CC का प्रयोग करने से सभी ईमेल प्राप्तकर्ताओं के पास अन्य शेष प्राप्तकर्ताओं के ईमेल आईडी भी पहुँच जाते हैं।
BCC का फुल फॉर्म Blind Carbon Copy होता है। BCC का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति को ईमेल सेंड करना हो और इसकी एक कॉपी किसी अन्य व्यक्ति को सेंड करनी हो। इस सेक्सन में आप जिन लोगो का ईमेल एड्रेस डालते है और उन्हें ईमेल भेजते हैं ,उनमें से प्रत्येक को यह पता नही चलता है कि यह ईमेल कितने लोगो को भेजा गया है।
आइए इसे उदहारण के माध्यम से समझते हैं
To : abc@gmail.com
CC : xyz@gmail.com
BCC : mns@gmail.com, jkl@gmail.com
इस उदाहरण में जब आप To , CC और BCC व्यक्ति को कोई ईमेल भेजेंगे तो ईमेल तीनो के पास जायेगा। To को यह पता चलेगा की इस ईमेल का एक कॉपी CC में किस किस को भेजा गया है और BCC में ईमेल का एक कॉपी किसे भेजा गया इस सम्बंधित कोई जानकारी To को नहीं मिलेगा। इसी तरह जो CC में ईमेल प्राप्त किया उसे यह भी पता चलेगा की To और CC में ईमेल का कॉपी उसके अलावा और किस किस को भेजा गया है। जो व्यक्ति BCC में ईमेल प्राप्त करेगा उसे To और CC में किस किस को ईमेल का कॉपी भेजा गया है यह सारि जानकारी मिलेगा।
To , CC और BCC सभी में आप एक से अधिक व्यक्ति को ईमेल भेज सकते हैं।
आसान भाषा में To , CC और BCC में अंतर यह है की To और CC द्वारा ईमेल प्राप्त व्यक्तिओं को एक दूसरे के बारे में सभी जानकारी मिलेगा की उनके अलावा किस किस को ईमेल का कॉपी भेजा गया है (BCC से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं मिलेगा ) .
BCC में ईमेल प्राप्त करे व्यक्ति को To और CC के बारे में जानकारी मिलेगा परन्तु BCC में कोई और व्यक्ति को ईमेल भेजा जायेगा तो उसे इसकी कोई जानकारी नहीं मिलेगा। ऊपर दिए गए उदाहरण के हिसाब से mns@gmail.com को यह नहीं पता चलेगा की ईमेल का एक कॉपी jkl@gmail.com को भेजा गया है। jkl@gmail.com को यह नहीं पता चलेगा की ईमेल का एक कॉपी mns@gmail.com को भेजा गया है।
कंप्यूटर से सम्बंधित लेख
दोस्तों आशा करता हूँ , इस पोस्ट के पड़ने के बाद आप ईमेल में CC और BCC क्या है , CC और BCC के मध्य अंतर के बारे में अच्छी तरह से जान गए होंगे। दोस्तों आप को हमारा यह लेख कैसा लगा आप हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। धन्यवाद।