Computer basic knowledge in hindi

Computer basic knowledge in hindi-पोस्ट में हम कंप्यूटर के basic knowledge जे जुड़े सारे जानकारी आप को देंगे जो की किसी भी कंप्यूटर के बारे जानने के इच्छुक व्यक्ति हो या  जो कंप्यूटर के बारे में पढ़ रहे हैं । यह Computer basic knowledge in hindi पोस्ट उन सभी के लिए बेहत महत्वपूर्ण है। आज हम आप को कंप्यूटर fundamental के सभी जानकारी बेहत आसान भासा  देने वाले हैं और साथ -साथ इस पोस्ट के आखिर में  100 Computer basic knowledge Objective Question भी तैयार किये है ,जो की आप को परीक्षाओं के तैयारि करने में मदद करेगा।Computer basic knowledge in hindi

Computer basic knowledge in hindi- कंप्यूटर फंडामेंटल सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर क्या है ? What is computer ? 

कंप्यूटर एक Electronic Machin है ,जो डाटा को यूजर से प्राप्त कर के उस डाटा प्रोसेस करता है और यूजर के जरुरत के हिसाब से information/output  देता है।

कंप्यूटर शब्द को लैटिन भाषा ‘Compute’ सब्द से लिया गया है जिसका अर्थ गणना करना होता है।

Charles Babbage को कंप्यूटर का जनक कहा जाता है।

डाटा(Data) क्या है ?

Number, Text, Symbol, photo, image आदि को डाटा कहा जाता है।

Information क्या है ?

कंप्यूटर डाटा को प्रोसेस कर के जो रिजल्ट को आउटपुट के रूप में देता है ,उसे Information कहा जाता है।

कंप्यूटर का विशेषताएं  क्या क्या है ?
What is the Characteristics of computer ?

Speed– कंप्यूटर बेहत तेज़ी से कैलकुलेशन कर सकता है।

Accuracy – कंप्यूटर बिलकुल सठिक रिजल्ट देता है। रिजल्ट तभी गलत होता है जब इनपुट गलत दिया जाता है।

Diligence – कंप्यूटर बिना थके बिना रुके निरन्तर कई दिनों , कई महीनों तक काम कर सकता है।

Versatility- कंप्यूटर हर क्षेत्र मैं काम करने के लिए सक्षम है।

Storage – कंप्यूटर एक छोटा सा मेमोरी में बड़ी मात्रा में डाटा स्टोर कर के रख सकता है।

Automation – कंप्यूटर कई सारे  कार्य को खुद से भी कर सकता है।

Power of remembering – कंप्यूटर डाटा को लम्बे समय तक स्टोर कर के रखता है।

अवश्य पढ़ें – Important ShortCut key of computer 

 कंप्यूटर के पीढ़ियां Generation Of Computer

कंप्यूटर को बेहतर और आसान बनाबे के लिए उसमे कई सरे हार्डवेयर और Technology का परिवर्तन किया गया ,इसी परिवर्तन के हिसाब से कंप्यूटर को पांच पीढ़ीओं में बांटा गया है।

1.प्रथम पीढ़ी 

समय अवधि -1946-1959

मुख्य घटक -vacuum tube

प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर – ENIAC,EDVAC,UNIVAC,IBM-701,IBM-650

2.द्वितीय पीढ़ी 

समय अवधि -1959-1965

मुख्य घटक-transistors

द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटर -UNIVAC 1108,IBM-7094,CDC-3600,CDC-1604,Honeywell-400

3.तृतीय पीढ़ी 

समय अवधि -1965-1971

मुख्य घटक- Integrated circuits(ICs)

तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर -IBM-370,PDP,honeywell-6000 series,IBM-360 Series,ICL-2900

4.चतुर्थ पीढ़ी

समय अवधि – 1971-1980

मुख्य घटक – VLSI microprocessor

चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर -STAR  1000 ,PDP-11 ,PCs ,DEC-10 ,CRAY -1 ,CRAY -X -MP

5.पंचम पीढ़ी

समय अवधि – 1980-Present

मुख्य घटक- AI & ULSI

पंचम पीढ़ी के कंप्यूटर -Desktop, Laptop, palmtop, ChromeBook , NoteBook, UltraBook

इनपुट डिवाइस

वह सरे डिवाइस जिनके सहायता से हम कंप्यूटर के अंदर डाटा को प्रवेश कराते हैं ,उन सभी को इनपुट डिवाइस कहा जाता है।
Key Board (letter ,Symbol ,number अदि इनपुट ) ,Mouse (signal input ),Camera (photo ,video इनपुट ),Microphone (audio input ),Scanner , Biometric Device, Touchpad, Touch Screen अदि इनपुट डिवाइस के उदहारण हैं।

आउटपुट डिवाइस

डाटा प्रोसेस  बाद रिजल्ट को दिखाने के लिए कंप्यूटर जिन  डिवाइस को उपयोग करता है वह सारे आउटपुट डिवाइस कहलाते हैं।
Monitor ,Printer ,Speaker अदि आउटपुट डिवाइस के  उदाहरण हैं।

मेमोरी(Memory)

आसान भाषा में कहा जाये तो कंप्यूटर में मेमोरी एक डाटा स्टोर करने कि जगह है। कंप्यूटर डाटा को दो तरह से स्टोर करता है , एक Permanent स्टोर करता है और दूसरा Temporary समय के लिए स्टोर करता है।

मेमोरी के प्रकार(Type of Memory)

1.Primary Memory

प्राइमरी मेमोरी में डाटा अस्थायी (Temporary) समय के लिए स्टोर रहता है।

जिस मेमोरी में डाटा अस्थायी समय के लिए स्टोर होता है , उसी प्रकार मेमोरी को  Volatile Memory कहा जाता है

RAM और ROM प्राइमरी मेमोरी का हिस्सा हैं।  RAM में डाटा अस्थायी रूप से स्टोर रहता है परन्तु ROM में डाटा स्थायी  रूप में स्टोर रहता है।

RAM के प्रकार – SRAM, DRAM

ROM के प्रकार- MROM,PROM,EPROM,EEPROM

2.Secondary Memory 

सेकेंडरी मेमोरी डाटा को स्थाई (permanent ) रूप से स्ट्रोरे कर के रखता है। इसे Non-Volatile Memory कहा जाता है।

Hard disk drive , CD drive ,Pen Drive , Magnetic tape , magnetic Disk अदि सेकेंडरी मेमोरी के उदाहरण हैं।

कंप्यूटर मेमोरी यूनिट (Memory Unit )

जिस तरह हम पानी को मापने के लिए लीटर , लम्बाई को मापने के लिए मीटर ,सेंटीमीटर और समय को मापने के लिए सेकंड ,मिनिट अदि का उपयोग करते हैं। ठीक उसी तरह कंप्यूटर में मेमोरी की स्टोरेज क्षमता को मापने के लिए Memory Unit का उपयोग किया जाता है।

मेमोरी यूनिट के उपयोग से कंप्यूटर में स्टोर डाटा फाइल्स की साइज को Describe करने के लिए किया जाता है।

आमतौर पर डाटा को मापने के लिए bit, Nibble, Byte, Kilobyte, Megabyte, Gigabyte, Terabyte, Petabyte, Exabyte, Zettabyte, Yottabyte, Brontobyte, Geopbyte  में रिप्रेजेंट किया जाता है।

Bit – मेमोरी यूनिट में Bit सबसे छोटी यूनिट है ,जिसमे केबल 0 या 1 होता है। 0 मेमोरी में electric signal नहीं होना और 1 मेमोरी में electric signal होने को रिप्रेजेंट करता है।कंप्यूटर में सभी डाटा 0 और 1 की फॉर्म में होता है।
Nibble – 4 bit के एक ग्रुप को 1 Nibble कहा जाता है।
Byte– 8 bit के एक ग्रुप को 1 byte कहा जाता है।
1 Kilobyte(KB) =1204 bytes
1 Megabyte(MB)=1024 KB
1 Gigabyte(GB)= 1024 MB
1 Terabyte (TB)= 1024 GB
1 Petabyte (PB)= 1024 TB
1 Exabyte (EB)= 1024 PB
1 Zettabyte (ZB)= 1024 EB
1 Yottabyte (YB)= 1024 ZB
1 Brontobyte  =1024YB
1 Geop byte = 1024 Brontobyte

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

हार्डवेयर(Hardware)– कंप्यूटर के जिस पार्ट को हम छू सकते हैं और देख सकते हैं उन सभी को हार्डवेयर कहा जाता है पर कंप्यूटर के कुछ हार्डवेयर CPU के अंदर होते हैं ऊपर से दिखाई नहीं देते।

Monitor, key Board, Mouse , RAM, ROM, Hard Disk, Mother Board अदि कंप्यूटर हार्डवेयर हैं।

सॉफ्टवेयर (Software)– यह एक प्रोग्राम का समूह है ,जो कंप्यूटर के किसी विशेष कार्य करने के लिए होता है। सॉफ्टवेयर को हम देख नहीं सकते हैं और न ही छू सकते हैं।

किसी भी कंप्यूटर के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बेहत महत्वपूर्ण है। दोनों एक दूसरे के बिना किसी काम के नहीं हैं।

सॉफ्टवेयर के प्रकार (type of software )

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
  2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software )
  3. यूटिलिटी सॉफ्टरारे (Utility Software)

सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)

यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर को चलाने में मदद करता है। यह कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर को मैनेज और नियंत्रित करता है जिस वझे से कंप्यूटर के एप्लीकेशन  सॉफ्टवेयर अपना कार्य कर सकता है।

Windows ,Linux, DOS, MacOS  अदि सिस्टम सॉफ्टवेयर का उदाहरण है।

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software )

जो सॉफ्टवेयर यूजर किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए होता  है ,उसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहा जाता है।

MS Word, Excel, Chrome, Photoshop अदि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं।

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)

यह सॉफ्टवेयर आप के कंप्यूटर को हार्डवेयर , ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन सोटवारे मैनेज और सुरक्षा प्रदान करता है। Disk Defragmenter, Disk Scan, Anti Virus अदि यूटिलिटी सॉफ्टवेयर  हैं।

कंप्यूटर लैंग्वेज ( Computer Language)

जैसे हम इंसान किसी के साथ बातचित करने के लिए भाषा का उपयोग करते हैं , ठीक उसी तरह कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए कंप्यूटर भाषाओं का प्रयोग किया जाया है।

भाषाओं के प्रकार 

मशीन भाषा (Machine Language ) – इसमें केबल दो अंक 0 और 1 का प्रयोग किया जाता है। मशीन भाषा को कंप्यूटर सीधे सीधे समझ लेता है , अन्य भाषाओं के लिए कंप्यूटर translator का उपयोग  करता है। मशीन भाषा को Binary Language  कहा जाता है।

असेंबली भाषा (assembly language )- असेंबली लैंग्वेज में अंकीय संकेतों के स्थान पर अक्षर या चिन्हो का प्रयोग किया जता है। जिसे निमोनीक कोड कहते हैं।

उच्च-स्तरीय भाषा (High Level Language)- इस भाषा में अंग्रेजी अक्षर ,संख्या और चिन्ह का प्रयोग कर कर के प्रोग्राम लिखा जाता है। इसे  हम बेहत आसानी से समझ सकते हैं।

 कंप्यूटर के कुछ Important full Form 

AbbreviationFull Form
AIArtificial Intelligence
ALUArithmetic Logic Unit
ASCIIAmerican Standard Code for Information Interchange
BCRBar Code Reader
BIOSBasic Input Output System
CDCompact Disk
COBOLCommon Business Oriented Language
CPUCentral Processing Unit
CRTCathode Ray Tube
CUICharacter User Interface
DBMSData Base Management System
DOSDisk Operating System
DRAMDynamic Random Access Memory
DVDDigital Video Disk
EPROMErasable Programmable Random Access Memory
EPROMElectrically Erasable Programmable Random Access Memory
GUIGraphical User Interface
HTMLHyper Text Markup Language
HTTPHyper Text Transfer Protocol
ICIntegrated Circuit
ISPInternet Service Provider
LANLocal Area Network
LEDLight Emitting Diode
MANMetropolitan Area Network
MICRMagnetic Ink Character Recognition
OCROptical Character Reader
OMROptical Mark Reader
OSOperating System
PANPersonal Area Network
PCPersonal computer
PCBPrinter Circuit Board
SRAMStatic Random Access memory
URLUniform Resource Locator
USBUniversal Serial Bus
WANWide Area Network
WWWWorld Wide Web

Important Computer basic knowledge in hindi Objective questions 

[qsm quiz=11]

सम्बंधित लेख 

Computer question in hindi 

100 Computer question in English

Characteristics of computer in hindi

computer shortcut key in hindi

A to Z computer Abbreviation

में आसा करता हूँ की आप को यह Computer basic knowledge in hindi पसंद आया होगा और अआप के आने वाले परीक्षाओं के लिए मददगार होगा। अगर आप को हमारा यह लेख पसंद आया तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top