What is software in hindi-कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है ?

सॉफ्टवेयर क्या है ? सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं ?

हेलो दोस्तों आज हम आप के लिए कंप्यूटर शिक्षा से सम्बंधित एक नया जानकारी देने के लिए प्रस्तुत है , तो क्या आप भी जानना चाहते हैं की सॉफ्टवेयर क्या है ?सॉफ्टवेयर  कितने प्रकार के होते हैं ,सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है ? सिस्टम सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं ?एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं ? अगर आप के मन में यह सवाल है और आप इन सभी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप को इस सभी प्रश्नो का उत्तर इस पोस्ट में मिलेगा। आज हम इस पोस्ट में सॉफ्टवेयर क्या है ?(What is Software in hindi) के  बारे विस्तार से जानकारी देंगे।  सॉफ्टवेयर  कितने प्रकार के होते हैं और सॉफ्टवेयर  का कंप्यूटर में क्या भूमिका है ,यह सारे विषय के बारे में हम इस पोस्ट ‘Computer Software Kya Hai in hindi’ में विस्तार  रूप से बताएँगे।तो चलिए एक एक कर के सॉफ्टवेयर के इस सभी विषय  जानते हैं ?

हमारे इस पोस्ट को भी पढ़ें 

Input Device Of Computer
Characteristics Of Computer

software kya hai aur software kitne prakar ke hote hen

Computer Software Kya Hai in hindi-कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है ?

सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का  सबसे महत्वपूर्ण भाग में से एक हे। सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर कोई काम नहीं कर सकता है। कंप्यूटर किसी भी काम को सॉफ्टवेयर के मदद से हीं  करता है।सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर में काम करना संभव नहीं है।

सॉफ्टवेयर क्या है -What is software in hindi

सॉफ्टवेयर– निर्देस ,डेटा और प्रोग्राम का एक समूह होता है जो की कंप्यूटर को संचालित करने में और कोई विशेस कार्य को  पूरा करने के लिये उपयोग किया जाता है। सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नहीं है।हम हार्डवेयर को देख सकते हैं और छू सकते हैं लेकिन सॉफ्टवेयर को हम देख नहीं सकते हैं को छू नहीं सकते हैं , सॉफ्टवेयर को केवल समझा जा सकता है।

Type Of Software in hindi-सॉफ्टवेयर के प्रकार 

सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं ? 

सॉफ्टवेयर  3 प्रकार के होते हैं ,System Software ,Application Software और  Programming Software .तो चलिये एक एक कर जानतें हैं की  System software kya hai ? application software kya hai ?

1.System Software

2.Application Software

3.Programming Software

सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है ?What is System Software ?

System Software

सिस्टम सॉफ्टवेयर उस सॉफ्टवेयर को कहा जाता है , जो कंप्यूटर हार्डवेयर को manage और control करता है। आसान भाषा में कहें तो यह सॉफ्टवेयर यूजर , दुशरे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के मध्य संपर्क करने में सहयक होता है।सिस्टम सॉफ्टवेयर के वजह से  Application Software कंप्यूटर पर Run  कर पाते हैं। Operating System जैसे Windows ,DOS, Linux अदि सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं ?

System Software को Master Software भी कहा जाता है ,जैस मनुष्य की शरीर में आत्मा होती है उसी तरह यह एक कंप्यूटर की आत्मा (Soul) जैसी होता है। इसके बिना कंप्यूटर को Start भी करना असम्भब है।

जब कंप्यूटर पहली बार चालू होता है तो System Software को पहले कंप्यूटर मेमोरी में लोड  किया जाता है।

Firmware:

फर्मवेयर हार्डवेयर में एक छोटा सा सॉफ्टवेयर होता हे ,जो हार्डवेयर के साथ जुड़ा रहता है। फर्मवेयर को ‘हार्डवेयर के सॉफ्टवेयर ‘भी कहते है। फर्मवेयर में किसी हार्डवेयर के basic Function का instruction निर्माता के  द्वारा पहले से स्टोटे किया जाता है।

Device Driver:

यह एक तरह का सॉफ्टवेयर है ,जो कंप्यूटर के साथ जुड़े Hardware को चलने में ऑपरेटिंग सिस्टम को सहयोग करता है।

डिवाइस ड्राइवर ,हार्डवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम के मध्य Communicate करने में मदत करता है।

जितने भी हार्डवेयर है जैसे प्रिंटर ,कीबोर्ड ,माउस अदि सब के लिए एक डिवाइस ड्राइवर पहले से कंप्यूटर में होता है या फेर हम बाद में उसे लोड करते हैं

Utility Software:

यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर  को Configure, Analyze, Optimize और Maintenance का काम करता है।

Disk Defragmenter, Anti Virus, File Management System, Disk cleanup tool, Backup Utility अदि यूटिलिटी प्रोग्राम हैं।

System Software के उदाहरण

  • Windows OS
  • MacOS
  • Linux OS
  • Android OS

Application Software

जब कोई सॉफ्टवेयर को किसी विशेष कार्य के उद्देश्य से बनाया जाया है तो उसे Application Software कहा जाता है।

यह  केबल कंप्यूटर के एक विशिष्ट कार्य को करता है ,उदाहरण के लिये  ,जहाँ आप यह पोस्ट पढ़ रहें है यानि Web Browser जिसे सिर्फ इंटरनेट का इस्तेमाल के लिये बनाया गया है।

Application Software के उदाहरण

  • Microsoft Office Package( MS Word, MS Excel, MS Power Point)
  •  Firefox
  • Chrome
  • Game Application
  • Email
  • You Tube
  • WhatsApp

Programming Software

Programming Software को प्रोग्रामर अन्य सॉफ्टवेयर विकशित करने के लिये उपयोग करते हैं।

प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर में सॉफ्टवेयर डेवलपर अन्य प्रोग्राम को लिखन उसे टेस्ट करना आदि कार्य करते हैं।

1.Compilers

यह एक Translate करने वाला सॉफ्टवेयर हे ,जो मनुस्य के द्वारा लिखा गया कोड को  Machine Level Language  में परिवर्तित करता है।

कंप्यूटर  केवल  Machine Level Language को ही समझता है। Compilers कंप्यूटर के Background  में यह काम करता रहता है ,जो हमें दिखाई नहीं देता।

2.Debuggers

यह कंप्यूटर कोड के परिक्षण करना , त्रुटि खोजना और उसे फिक्स करने के लिये ‘debuggers का उपयोग किया जाता है।

3.Malware

मैलवेयर को कंप्यूटर हैकर के द्वारा किसी कंप्यूटर को ख़राब करने के लिये बनाया जाता है। Spyware, Trojan ,Virus ,Worms  अदि मैलवेयर के उदाहरण है।

जो कंप्यूटर मैलवेयर से प्रभावित  हो जाता है वह कंप्यूटर और उसके सॉफ्टवेयर ठीक से काम करना बंद कर देता है या बिलकुल काम नहीं करता।

मैलवेयर से बचने के लिये  आप के कंप्यूटर में Anti-Malware Install होना महत्वपूर्ण है।

सम्बंधित लेख 

दोस्तों ऊपर हमने आप को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है ,सॉफ्टवेयर के प्रकार के आसान भाषा समझने के प्रयास की है और उम्मीद करता हूँ की आप सॉफ्टवेयर के बारे जानकारी मिल गयी होगी।
दोस्तों मुझे आशा है की आप को यह पोस्ट पसंद आया होगा ,अगर आप को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

आप का दिन सुभ हो। धन्यवाद।

1 thought on “What is software in hindi-कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है ?”

  1. Shayne Hedgebeth जी हमें आपका कमेंट पढ़ के अच्छा लगा। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top