भारत के महत्त्वपूर्ण गवर्नर जनरल एवं वायसराय तथा उनसे संबंधित प्रश्न

हेलो दोस्तों ,आज इस लेख में हम ब्रिटिश शासन के दौरान भारत के महत्त्वपूर्ण गवर्नर-जनरल एवं वायसराय तथा उनसे संबंधित प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है इस पोस्ट में बताएं हैं।

भारत के महत्त्वपूर्ण गवर्नर जनरल एवं वायसराय से संबंधित प्रश्न

  1. बंगाल  का पहला गवर्नर कौन था ? – रोबर्ट क्लाइबे
  2. बंगाल का अंतिम गवर्नर कौन था ? – वारेन हेस्टिंग
  3. किसके शासन काल में द्वैध शासन लागु किया गया था ? – रोबर्ट क्लाइबे
  4. भारत में राजस्व एकत्र करने के लिए स्थाई प्रणाली की शुरुआत किसने की थी ? – लार्ड कर्निवलिस
  5. ब्रिटिश शासन के दौरान , मद्रास में “रैयतवाड़ी प्रणाली”  की शुरुआत करने वाला कौन था ? – थॉमस मुनरो
  6. किस भारतीय राज्य पर कब्ज़ा करने के लिए राज्य हड़प निति को नहीं अपनाया गया था ? – पंजाब
  7. खादरा का युद्ध किसके समय काल में हुआ था ? – सर जान शोर
  8. बक्सर का युद्ध (1764) के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था ? – वेंसिटार्ट
  9. भारतीय सिविल सेवा में चुने जाने वाले पहला भारतीय कौन थे ? – सत्येंद्र नाथ टैगोर
  10. कौन भारत का पहला वायसराय था ? – लार्ड कैनिंग
  11. कलकत्ता में उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की गयी ? – 1773 रेगुलेटिंग एक्ट
  12. भारत में रेलवे की नीव रखने वाला गवर्नर जनरल कौन था ? – लार्ड डलहौजी
  13. भारत में सन 1853 में किस स्थान से रेल यात्रा प्रारम्भ की गयी थी ? – बम्बई
  14. “बंगाल के गवर्नर” का पद कब गठित किया गया था ? – 1757 ई
  15. किस अधिनियम के तहत ‘बंगाल की गवर्नर’ को बंगाल का गवर्नर जनरल बनाया गया था ? – रेगुलेटिंग एक्ट 1773
  16. किस अधिनियम के तहत ‘बंगाल की गवर्नर जनरल ‘ को भारत  का गवर्नर जनरल बनाया गया था ? – चार्टर एक्ट 1833
  17. प्लासी की लड़ाई के समय बंगाल का Governor General कौन था ? – लार्ड क्लाइब
  18.  बंगाल में 1772 ई में “द्वैध शासन” किस गवर्नर जनरल ने समाप्त किया था ? – वारेन हेस्टिंग 
  19. कलकत्ता में 1974 ई में प्रथम सुप्रीम कोर्ट की स्थापना किस Governor General ने की थी ? – वारेन हेस्टिंग 
  20. ‘ एशियाटिक सोसायटी ऑफ़ बंगाल ‘ की स्थापना विलियम जोंस ने किस ‘बंगाल के गवर्नर जनरल’ के समय में की थी ? – वारेन हेस्टिंग
  21. कलकत्ता में 1781 ई. में ” प्रथम मदरसे ” की स्थापना किस गवर्नर जनरल की समय में हुई थी ? – वारेन हेस्टिंग
  22. किस गवर्नर-जनरल कि काल में “पिट्स इंडिया एक्ट” 1784 पारित हुआ था ? – वारेन हेस्टिंग
  23. बंगाल में “स्थायी बंदोबस्त” कब लागु हुआ था ? – 1793 ई
  24. बंगाल के किस गवर्नर जनरल ने “सहायक संधि प्रणाली ” की शुरुआत की थी ? – लार्ड वेलिजली 
  25. लार्ड वेलिजली ने “सहायक संधि प्रणाली ” शुरुआत किस वर्ष की थी ? – 1798 ई
  26. बंगाल की किस गवर्नर जनरल ने ” पेशवा का पद ” समाप्त कर दिया था ? – लार्ड हेस्टिंग्स
  27. “पहला वर्मा युद्ध” (1824-26) बंगाल के किस Governor General के समय में हुआ था ? – लॉर्ड एमहर्स्ट
  28. सती प्रथा को किस गवर्नर-जनरल ने समाप्त कर दिया था ? –  लॉर्ड विलियम बेंटिक
  29. भारत में सन 1835 ई. में किसने सर्वप्रथम ‘अंग्रेजी भाषा ‘ को शिक्षा का माध्यम बनाया था ? –  लॉर्ड विलियम बेंटिक
  30. भारत के किस गवर्नर जनरल को भारत में “प्रेस की मुक्तिदाता” कहा जाता है ? – चार्ल्स मेटकॉफ
  31. शेरशाह सूरी द्वारा बनवाया गया “ग्रैंड ट्रक रोड” की नामकरण एवं मरम्मत किसने करवाई थी ? – लार्ड आकलैंड
  32. भारत कि किस गवर्नर जनरल ने ‘दास प्रथा” की अंत कीया था ? – लार्ड एलेनबरो 
  33. भारत के किस गवर्नर-जनरल को “कट्टर सुधारवादी एवं साराज्यवादी” के रूप में जाना जाता है ? – लार्ड डलहौजी
  34. भारत में लार्ड  डलहौजी के शासनकाल में सर्वप्रथम किस वर्ष रेल निर्माण सुरु हुआ था ? – 1853 ई
  35. भारत में लार्ड  डलहौजी के शासनकाल में सर्वप्रथम रेल किन दो शहरों के बीच चली थी ? – मुंबई और थाणे
  36. भारत में “डाकघर अधिनियम” (1854) भारत के किस गवर्नर जनरल के शासनकाल में पारित हुआ था ? – लार्ड डलहौजी
  37. भारत में पहली “विद्युत् तार सेवा” किस गवर्नर जनरल के शासनकाल में प्रारम्भ हुई थी ? – लार्ड डलहौजी
  38. भारत में “लोक निर्माण विभाग” की स्थापना सर्वप्रथम कब हुई थी ? – 1854 ई.
  39. महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र लार्ड कैनिंग के द्वारा किस स्थान पर पढ़ा गया था ? – इलाहाबाद 
  40. इलाहाबाद को एक दिन के लिए भारत का आपातकालीन राजधानी किसने बनाई थी ? – लॉर्ड कैनिंग
  41. भारतीय दंड संहिता (IPC) की स्थापना कब हुई थी ? – 1860 ई
  42. भारतीय दंड संहिता (IPC) की स्थापना किस वाइसराय के शासनकाल में हुई थी ? – लार्ड केनिंग
  43. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था ? – 1856 ई 
  44.  भारत में “निल विद्रोह ” किस वाइसराय के शासनकाल में हुआ था ? – लार्ड केनिंग
  45. ब्रिटिस शासनकाल में पहली बार भारत में “जनगणना” किस वर्ष हुई थी ? – 1872 ई.
  46. “वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट” किस वर्ष पारित हुआ था ? – 1878 ई.
  47. भारतियों को शस्त्र रखने एवं बेचने पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए एक शस्त्र एक्ट किस वर्ष पारित हुआ था ? – 1878 ई.
  48. शस्त्र अधिनियम (1878) भारत के किस वायसराय के शासनकाल में आया था ? – लार्ड लिटन
  49. लार्ड लिटन ने सर्वप्रथम सिविल सेवा परीक्षा में प्रवेश की अधिकतम आयु सिमा 21 से घटाकर कितने कितने वर्ष कर दी थी ? – 19 वर्ष
  50. लार्ड लिटन की साहित्य क्षेत्र में किस नाम से जाना जाता था ? – ओवन मैरिडिथ

Important GK Question Post In Hindi

दोस्तों मुझे आशा है की आप Governor General and Viceroy Of India तथा उनसे संबंधित प्रश्न अच्छी तरह से पढ़ के याद कर लिए होंगे। मुझे आशा है की आप को यह लेख पसंद आया होगा और आप को यह लेख कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।  धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top