सिंधु नदी तंत्र-Indus River System)

सिंधु नदी तंत्र(Indus River System)

हेलो दोस्तों ,

आज हम इस पोस्ट में सिंधु नदी तंत्र और सिंधु नदी तंत्र से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नो के बारे नै जानकारी देंगे , जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में हमने परीक्षाओं में पूछे गए तथा पूछे जाने की सभावना जैसे प्रश्नो को शामिल किये हैं।

सिंधु नदी तंत्र :

सिंधु नदी एशिया का सबसे लम्बी नदिओं में से एक है। यह नदी 3  देश भारत , पाकिस्तान और चीन में बहती है। सिंधु नदी का उद्गम तिब्बत के मानसरोवर झील से होता है।तिब्बत में सिंधु नदी को शेर मुख कहा जाता है।  सिंधु नदी की कुल लम्बाई 2880 की.मि. है और भारत में सिंधु नदी की लम्बाई 1114 किलोमीटर है।

सिंधु नदी की सहायक नदियां

ब्यास नदी,चिनाब नदी,गार नदी,गिलगित नदी,गोमल नदी,हुनजा नदी,झेलम नदी,काबुल नदी,कुनार नदी,कुर्रम नदी,पानजनाद नदी,रावी नदी,श्योक नदी,सून नदी,सुरू नदी,सतलुज नदी,स्वात नदी,ज़ांस्कर नदी, झॉब नदी अदि सिंधु नदी की प्रमुख सहायक नदिया है।

सिंधु नदी से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न 

  1. सिंधु नदी का उद्गम स्थल है ? – मानसरोवर झील से
  2. अश्किनी नदी के नाम से किस नदी को जाना जाता है ?- चेनाब नदी
  3. झेलम नदी किस पर्वत श्रेणी से निकलती है ? – पीर पंजाल
  4. श्रीनगर किस नदी के तट पर बसा है ? – झेलम नदी
  5. सिंधु की सबसे बड़ी सहायक नदी कौनसी है ? – चिनाब नदी
  6. किशनगंगा एक सहायक नदी है ? – झेलम की
  7. भाखड़ा-नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है ? – सतलज नदी
  8. पांग बांध किस नदी पर बनाया गया है ? – व्यास नदी
  9. तुलबुल परियोजना किस नदी से सम्बंधित है ? – झेलम नदी
  10. हरिके बांध किन दो नदिओं के संगम पर स्थित है ? – व्यास और सतलज
  11. सियाचिन ग्लेसियर से कौनसी नदी निकलती है ? – नुब्रा नदी

हमारे अन्य सामान्य ज्ञान के प्रश्न का पोस्ट   

दोस्तों आशा करता हूँ की आप सिंधु नदी तंत्र के इस पोस्ट के सहायता से सिंधु नदी से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर को सही से समझ गए होंगे। दोस्तों आप हमारा यह लेख कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

दोस्तों में इसी तरह से सामान्य ज्ञान के नए नए पोस्ट आप के लिए प्रस्तुत करता रहता हूँ , अगर आप इस तरह के पोस्ट पढ़ना पसंद करते हैं या आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर दें ताकि हमारे नई पोस्ट की जानकारी आप को तुरंत मिल सके।

आप का दिन सुभ हो , धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top