Output devices in hindi
output devices in hindi लेख में हम कंप्यूटर के वह डिवाइस जो रिजल्ट या आउटपुट यूजर को देते हैं ,उनके बारे में जानेंगे।
Output Devices वो डिवाइस होते हैं जो डाटा प्रोसेस होने के बाद उसे रिजल्ट के रूप में यूजर को दिखाते हैं। output device रिजल्ट को दो प्रकर से दिखता है एक डिजिटल और दुशरा प्रिंट के रूप में दिखाता है।
आउटपुट डिवाइस के प्रकार (Types of output device )
मॉनिटर (Monitor)
मॉनिटर कंप्यूटर का एक मुख्य आउटपुट डिवाइस हे जो की टी.वि स्क्रीन की तरह दिखता है,यह रिजल्ट(output) को डिजिटल डाटा के रूप में स्क्रीन पर दिखाता है।इसका इस्तेमाल video ,document ,image अदि को स्क्रीन पर देखने के लिए किया जाता है।
मॉनिटर के प्रकार
CRT Monitor
LCD Monitor
LED Monitor
प्रिंटर (Printer)
यह एक हार्डवेयर आउटपूत डिवाइस है। प्रिंटर आउटपुट को पेपर में प्रिंट के रूप में छापता है। इस प्रकार आउटपुट को Hard Copy आउटपुट कहा जाता है।
प्रिंटर के प्रकार (Types of Printer)
1.इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer)
impact printer पेपर पर प्रिंट करने के लिए Ink ribbon का इस्तेमाल करते हैं। यह एक टाइप राइटर की तरह काम करते हैं।
इम्पैक्ट प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं (1) Character Printer (2) Line Printer
2.नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer)
non-impact printer पेपर पर प्रिंट करने के लिए लेजर टेक्नोलॉजी और electrostatic का इस्तेमाल करते हैं।
नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं (1) Laser Printer (2) Inkjet Printer
Speaker
स्पीकर का उपयोग कंप्यूटर में audio आउटपुट के लिए किया जाता है ?
प्रोजेक्टर (Projector)
यह एक आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर के स्क्रीन को किसी बड़े सफ़ेद परदे या दिवार पर दिखाता है।अक्सर प्रोजेक्टर का उपयोग की बड़े समूह को वीडियो या इमेज दिखने के लिए उपयोग किया जाता है।
प्रोजेक्टर को कई जगहों में उपयोग में लिया जाता है जैसे Class Room , Movie Theater ,Conference Hall अदि में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें
कम्यूटर के विशषताएँ
कंप्यूटर मेमोरी
कंप्यूटर के पीढ़ियां
यह पोस्ट output devices in hindi के अपना सुझाव कमेंट कर के जरूर बताएं।