पंचवर्षीय योजना से सम्बंधित प्रश्न

पंचवर्षीय योजना और योजना से सम्बंधित प्रश्न 

लोगो के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा हर 5 वर्ष के लिए सुरु किया गया एक योजना है। 1947 से 2017 तक, भारतीय अर्थव्यवस्था का नियोजन की अवधारणा का यह आधार था। इसे योजना आयोग (1951-2014) और नीति आयोग (2015-2017) द्वारा विकसित, निष्पादित और कार्यान्वित की गई पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से किया गया था।

पंचवर्षीय योजना और उनके अवधि 

प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-1956)
द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956-1961)
तृतीय पंचवर्षीय योजना (1961-1966)
चतुर्थ पंचवर्षीय योजना (1969-1974)
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-1978)
छठी पंचवर्षीय योजना (1980-1985)
सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985-1990)
आठवीं पंचवर्षीय योजना (1992-1997)
नौवीं पंचवर्षीय योजना (1997-2002)
दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-2007)
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-2012)
बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-2017)

पंचवर्षीय योजना से सम्बंधित प्रश्न

  1. पंचवर्षीय योजना की सुरुवात कब हुई थी ?
    उत्तर – 1951 में
  2. प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ?
    उत्तर – 1951 से 1956
  3.  किस पंचवर्षीय योजना की विफलता के बाद सरकार को ” योजना अवकाश ” की घोसणा करनी पड़ी ?
    उत्तर – तृतीय पंचवर्षीय योजना
  4. कौन-सी पंचवर्षीय योजना हैरोड-डोमर मॉडल पर आधारित थी ?
    उत्तर – प्रथम पंचवर्षीय योजना
  5. दूसरी पंचवर्षीय योजना कब से कब तक चली ?
    उत्तर – 1956 से 1961
  6. कौन सी पंचवर्षीय योजना पीसी महालनोबिस मॉडल पर आधारित है ?
    उत्तर – द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  7. सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
    उत्तर – 1985 – 1990
  8. निति आयोग का मुख्यालय कहाँ है ?
    उत्तर – नई दिल्ली
  9. किस पंचवर्षीय योजना में ISRO की स्थापना की गई थी ?
    उत्तर – चौथी पंचवर्षीय योजना
  10. पहली पंचवर्षीय योजना का मुख्य उदेस्य क्या था ?
    उत्तर – कृषि विकास
  11. किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत पांच भारतीय प्राद्दोगिक संस्थान स्थापित किये गए ?
    उत्तर –  प्रथम पंचवर्षीय योजना
  12. दूसरी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उदेस्य क्या था ?
    उत्तर – औद्योगिक विकास
  13. किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत हरित क्रांति की सुरुवात हुई ?
    उत्तर – तृतीय पंचवर्षीय योजना
  14. किस पंचवर्षीय योजना को सबसे असफल माना जाता है ?
    उत्तर – तृतीय पंचवर्षीय योजना
  15. किस पंचवर्षीय योजना में समन्वित ग्रामीण विकाश कार्यक्रम को सुरु किया गया ?
    उत्तर – छठी पंचवर्षीय योजना
  16. सातवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उदेश्य क्या था ?
    उत्तर – रोजगार , शिक्षा तथा स्वास्थ का विकास 
  17. किस पंचवर्षीय योजना में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ ?
    उत्तर – चौथी पंचवर्षीय योजना
  18. किस पंचवर्षीय योजना में भारत की कृषि वृद्धि दर सर्वाधिक रही ?
    उत्तर – चौथी पंचवर्षीय योजना
  19. किस पंचवर्षीय योजना में पहली बार गरीबी हटाओ का नारा दिया था ?
    उत्तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना
  20. कौनसी पंचवर्षीय योजना जो केवल 4 साल चली ?
    उत्तर – पांचवी पंचवर्षीय योजना
सम्बंधित लेख 

दोस्तों आशा करते हैं की आप को हमारा यह पंचवर्षीय योजना से प्रश्न  से सम्बंधित लेख पसंद आया होगा। आप को यह पोस्ट कैसा लगा आप हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। दोस्तों इस साईट पर हम रोज़ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्राओं के लिए सामान्य ज्ञान से सम्बंधित पोस्ट लिखते रहते हैं। अगर आप इस तरह के पोस्ट पढ़ना पसंद करते हैं तो आप आप हमारे इस वेबसाईट को सबस्काइब कर दीजिए , ताकि नया पोस्ट का जानकारी आप को तुरंत मिले।
आप का दिन सुभ हो , धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top