1. एक व्यक्ति ने 42 नारियल बेच कर 8 नारियल का विक्रय कीमत का क्षति किया , तो उसने कितना प्रतिशत क्षति किया ?
2. एक दुकानदार ने किसी वस्तु को 200 रूपया में खरीद कर 240 रूपया में बेचा , तो उसका कितना प्रतिशत लाभ हुआ ?
3. 300 रुपये 800 रूपया का कितना प्रतिसत है ?
4. 12 पेन की बिक्रीमूल्य 15 पेन खरीदने की मूल्य से बराबर होता है , तो कितना प्रतिशत लाभ होगा ?
5. 1200 का 10 प्रतिशत का 50 प्रतिशत कितना होगा ?
6. 500 का 70 प्रतिशत कितना होगा ?
7. एक गांव का जनसँख्या 20,000 हैं , अगर हर साल उस जनसँख्या में 7 प्रतिशत बढ़ोतरी होती है तो दो साल बाद उस गांव की जनसंख्या कितना होगा ?
8. एक व्यक्ति 1200 रूपया में 40 खिलौना खरीदकर हर खिलौना को 16 प्रतिशत फायदे में बेचा , तो उसने हर खिलौना को कितने रूपया में बेचा ?
9. किसी सामग्री को 200 रुपया में खरीदकर 224 रुपया में बेचने पर कितना प्रतिशत लाभ होगा ?
10. एक गांव की जनसंख्या 26500 हैं। पहले वर्ष में यह 20 प्रतिशत बढ़ी और दूसरे वर्ष यह 12 प्रतिशत घटी , तो दो वर्ष के अंत में गांव जनसंख्या कितनी होगी ?
1 out of 2 11. एक व्यक्ति का वेतन 11200 रूपया से बढ़कर 12880 रूपया हो गया , तो उसका वेतन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?
12. एक व्यक्ति की मासिक आय 9000 रूपया है। यदि उसकी मासिक आय में 30 प्रतिशत वृद्धि हो जाये ,तो उसकी नई मासिक आया कितनी होगी ?
13. एक लैपटॉप की कीमत 45000 है , यदि दशहरा के अवसर पर उसकी कीमत पर 10 प्रतिशत की कमी हो जाती है , तो लैपटॉप की नया मूल्य ज्ञात कीजिये ?
14. एक विद्यालय में 600 छात्र हैं ,जिसमे से 30 % परीक्षा में नहीं बैठे तथा 20 % छात्र फ़ैल हो गए तो पास होने वाले छात्रों की संख्या कितनी है ?
15. एक नगर की जनसंख्या 3000 है , उसमे 45 प्रतिशत पुरुष ,35 प्रतिशत महिला हैं तथा शेष बच्चे हैं , तो तो महिलाओं संख्या कितनी है ?
16. 80 रुपया की किसी वस्तु को 100 रुपये बेचने पर कितने प्रतिशत लाभ होगा ?
17. सुमित को एक परीक्षा में 1200 से कुल 930 अंक मिले। तो उसे कुल कितना प्रतिशत अंक मिला ?
18. एक व्यक्ति अपनी आय का 20 % खाने पर 30 % बच्चों की शिक्षा पर तथा 10 % यातायात पर खर्च करता है। माह के अंत में उसके पास कुल 7000 की बचत होती है , तो उसकी कुल आय ज्ञात कीजिए ?
19. यदि A की आय B से 25 % अधिक है , तो B की आय A से कितने प्रतिशत कम है ?
20. यदि A की आय B से 20 % कम है , तो B की आय A से कितने प्रतिशत अधिक है ?
2 out of 2