राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न। Rajasthan GK Questions in Hindi

Rajasthan GK Questions in Hindi के इस पोस्ट राजस्थान के परीक्षाओं पूछे गए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न से सम्बंधित है। अगर आप राजस्थान के किसी भी सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप के लिए यह राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न (Rajasthan GK Questions) आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। यहाँ दिए गए 100 राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न (Rajasthan General Knowledge Questions) बहुत सी बार पिछले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं। यहाँ दिए गए सभी राजस्थान जीके को अभ्यास कर के आप राजस्थान के आगामी परीक्षाओं के किये अपनी तयारी को और भी मजबूत बना सकते हैं।

150+ Rajasthan GK Questions in Hindi

  1. “वीर भारत सभा” की स्थापना किसने किया था ? – केसरी सिंह बारहठ
  2. “फूटा देवल” मेला कहाँ आयोजित होता है ? – राजसमंद
  3. “कालजी तीज” का त्यौहार कहाँ मनाया जाता है ? – बूंदी
  4. “मानचरित्र रासो” के रचयिता कौन हैं ? – नरोत्तम
  5. फतेहपुर सीकरी की किस इमारत को पर्सी ब्राउन ने स्थापत्य कला का मोती कहा है ? – तुर्की सुल्ताना का महल
  6. भोजी लम्बरदास किस किसान आंदोलन से सम्बंधित थे ? – भरतपुर
  7. “जिन भद्र सूरी ग्रन्थ भंडार” राजस्थान के किस सहर में स्थित है ? – जैसलमेर
  8. कपडे पर चित्रित _______ नाथद्वार चित्रकला सैली का एक सजीव उदाहरण है ? – पिछवाई
  9. वृहद राजस्थान का मुख्यमंत्री किसे बनाया गया ? – हीरालाल शास्त्री
  10. बीकानेर लोक परिषद् की स्थापना किस सहर में हुई थी ? – कलकत्ता
  11. राजस्थान में प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिश्चंद्र की राजधानी क्या थी ? – मंडोर
  12. राजस्थान सरकार ने कौन सा दिन विद्यालय में बच्चों के लिए “नो-बैग-डे” घोसित किया है ? – शनिवार
  13. राजस्थानी नाटक ‘आलेखूं अंबा’के लेखक कौन हैं ? – कमल रंगा
  14. 1857 के क्रांति के समय करौली का शासक कौन था ? – मदन पाल
  15. वंश भास्कर का लेखक कौन हैं ? – सूर्यमल्ल मिश्रण
  16. राजस्थान के कुदरत सिंह किस हस्तशिल्प से सम्बंधित हैं ? – मीनाकारी
  17. विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क भोड़ला राजस्थान के किस जिले में है ? – जोधपुर
  18. राजस्थान में वर्त्तमान कितनी “DIETs” उपलब्ध है ? – 32
  19. सदाशिव भट्ट का पाकशास्त्र पर लिखित ग्रंथ ‘राय विनोद’ किस राज्य से सम्बंधित हैं ? – बीकानेर
  20. राजस्थान में नमक उत्पादन का सबसे बड़ा स्रोत है ? – सांभर
  21. बेणेश्वर का मेला कब लगता है ? – माघ पूर्णिमा
  22. अनमेल विवाह और बाल विवाह निषेध अधिनियम सबसे पहले किस रियासत ने बनाया ? – अलवर
  23. दुधवा खारा किसान आंदोलन किस रियासत से सम्बंधित था ? – बीकानेर
  24. अलवर राज्य प्रजा मंडल का गठन किस वर्ष किया गया था ? – 1938 ई.
  25. भेड़ों की ‘खेरी’ नस्ल पाई जाती है – जोधपुर , पाली और नागौर जिलों में
  26. आमागढ़ लेपर्ड रिज़र्व किस सहर में स्थित है ? – जयपुर
  27. राजस्थान के किस जिले में साक्षरता दर सबसे कम है ? – जालौर
  28. राजस्थान की पहली जनजाति हॉकी अकादमी कहाँ स्थापित कि गयी है ? – उदयपुर
  29. दिसंबर 2022 में वीरबाला कालीबाई पुरस्कार किसे दिया गया है ? – राज कलासुआ
  30. राजस्थान में भील जनजाति द्वारा मैदानी इलाकों में की जाने वाली खेती को क्या कहा जाता है ? – चिमाता
  31. किस सभ्यता को धुलकोट भी कहते हैं ? – आहड़
  32. रणथम्भौर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था ? – गोविंद राज
  33. हल्दीघाटी का प्रसिद्ध युद्ध का मैदान किस जिले में स्थित है ? – राजसमंद
  34. 1857 के क्रांति के समय मेवाड़ के महाराणा कौन थे ? – महाराणा स्वरूप सिंह
  35. मोतीलाल तेजावत का जन्म कहाँ हुआ था ? – कोल्यारी
  36. लोकदेवता मल्लीनाथजी का मंदिर कहाँ स्थित है ? – तिलवाड़ा
  37. बूंदी के तारागढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ? – राव बर सिंह
  38. महिला चित्रकार कमला एवं इलायची किस चित्रशैली से सम्बंधित है ? – नाथद्वारा
  39. जयपुर के कौनसा शासक स्वयं संगीताचार्य थे ? – प्रताप सिंह
  40. गींदड़ नृत्य कहाँ का एक प्रसिद्ध लोकनृत्य है ? – सेखावाटी
  41. संकटकाल में कौन सा किला मेवाड़ के राजपरिवार का आश्रय स्थल रहा है ? – कुम्भलगढ़ दुर्ग
  42. राजस्थान की नई पारिस्थितिकी पर्यटन नीति कब लागू की गई है ? – 2021 में
  43. राजस्थान में मेजा बांध किस नदी पर बना है ? – कोठारी नदी
  44. 2011 जनगणना के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम जनसँख्या वाला जिला ________ है ? – जैसलमेर
  45. राजस्थान में मिट्टी की मूर्तियां बनाने का हस्तकल का प्रमुख केंन्द्र कहाँ है ? – राजसमन्द
  46. चौथमाता किस जनजाति की आराध्य देवी है ? – कंजर
  47. राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है ? – बांसवाड़ा
  48. “पक्षी गांव” के नाम से प्रसिद्ध मेनार गांव राजस्थान के किस जिले में है ? – उदयपुर
  49. सिद्धमुख परियोजना किस नदी से जल प्राप्त करती है ? – रावी तथा व्यास
  50. चित्तौड़गढ़ में “सर्वोदय साधना आश्रम ” की स्थापना किसने की थी ? – जिन विजय मुनि
  51. अरथुना में मंडलेश्वर मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ? – चमुंडाराज परमार
  52. “धर्म जहाज” एवं “नासकेत लीला” किस संत की रचना है ? – चरण दास
  53. बीगोद , जिला भीलवाड़ा में किन तीन नदिओं के संगम पर स्थित है ? – बनास – बेड़च – मेनाल
  54. ‘केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान’ कहाँ है ? – जैसलमेर
  55. राजस्थान में “स्माइल” कार्यक्रम किस प्रकार के विद्यालयों के लिए तैयार किया गया है ? – सरकारी विद्यालय
  56. राजस्थान के किस जिले में “देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना” है ? – प्रतापगढ़
  57. ‘अर्ली चौहान डाइनेस्टीज’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? – दशरथ शर्मा
  58. शासक बनने से पहले कौन कीका के नाम से जान जाता था ? – महाराणा प्रताप
  59. अलाउद्दीन खिलजी नै जालौर को जीतकर उसका नया नाम क्या रखा ? – जलालाबाद
  60. राजस्थान के किस संप्रदाय के पुरुषों द्वारा अग्नि नृत्य किया जाता है ? – जशनाथी सिद्ध
  61. जोधपुर का मेहरानगढ़ किला किस पहाड़ी पर स्थित है ? – चिड़ियाटूक
  62. 1923 में किस बंद हुए समाचार पत्र को “तरुण राजस्थान” के नाम से पुनः प्रकाशित किया गया ? – नविन राजस्थान
  63. 1857 की क्रांति के समय कोटा का पोलिटिकल एजेंट कौन था ? – मेजर बर्टन
  64. हल्दीघाटी के युद्ध को किसने “गोगुन्दा का युद्ध” कहा है ? – बदायूंनी
  65. आमेर के राजा मानसिंह को 1585 ई. में किस प्रान्त का सूबेदार नियुक्त किया गया था ? – काबुल
  66. “ईश्वर विलास महकाव्य” किसने लिखा था ? – श्रीकृष्ण भट्ट
  67. देलवाड़ा का आदिनाथ मंदिर किसके द्वारा बनवाया गया ? – विमल शाह
  68. राजस्थान में किस परियोजन को “मरूगंगा” के नाम से भी जाना जाता है ? – इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
  69. किस संत को “राजस्थान का कबीर ” कहा जाता है ? – दादूदयाल
  70. निरंजनी संप्रदाय की स्थापना किसने की ? – हरिदास
  71. राजस्थान में मचर , बिछियो ,लालर का क्या अर्थ है ? – लोक गीत
  72. अभानोरि में स्थित हर्षत माता मंदिर किस शैली में बना है ? – पंचायतन
  73. बेगू किसान आंदोलन का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था ? – राम नारायण चौधरी
  74. राजस्थान का किस सहर को “कुंड और बावड़ियों का शहर” के रूप में जाना जाता है ? – बूंदी
  75. राजस्थांन के किस मेले को आदिवासियों का कुम्भ कहा जाता है ? – बेणेश्वर मेला
  76. दिलवाड़ा मंदिर किस जिले में स्तिथ है ? – सिरोही
  77. किस शासक के मृत्यु पर औरंगजेब ने कहा था की “आज कुफ्र (धर्म विरोध ) का दरवाजा टूट गया है ? – महाराजा जसवंत सिंह प्रथम
  78. हवामहल का वास्तुकार कौन थे ? – लालचन्द उस्ता
  79. खतौली के युद्ध में महाराणा सांगा ने किस सुल्तान को पराजित किया ? – इब्राहिम लोदी
  80. प्राचीन शिलालेखों में जौलर को किस नाम से जाना जाता था ? – जाबिलपुर
  81. अमीर खुसरो की किस रचना में चितौड़ पर अल्लाउद्दीन खिलजी का आक्रमण का वर्णन है ? – खजाइन -उल -फुतुह
  82. राजस्थान सरकार के ” बेटी बचाओ – बेटी बचाओ ” के ब्रांड अम्बेसेडर कौन है ? – अवनि लखेरा
  83. “नेमिनाथ बारहमासा” के रचयिता कौन हैं ? – पल्हण
  84. “चील्ह का टोला” किस दुर्ग का पूर्ववर्ती नाम है ? – जयगढ़ दुर्ग
  85. आहड़ को किसने अपना राजधानी बनाया था ? – अल्लट
  86. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थे ? – बसुंधरा राजे
  87. “कूदण” की घटाना किस किसान आंदोलन से संबंधित है ? – सीकर
  88. किस चौहानवंशीय शासक ने “प्रताप लंकेश्वर” की उपाधि धारण की थी ? – सोमेश्वर
  89. राजस्थान के झुंझुन जिले में “खेतड़ी कॉपर काम्प्लेक्स” भारत सरकार द्वारा किस स्थापित किया गया था ? – 1967
  90. पहरावना विवाह किस जनजाति में प्रचलित है ? – गरासिया
  91. घुड़ला का त्यौहार किसकी स्मृति में मनाया जाता है ? – राव सातल
  92. अल्लादुद्दीन खिलजी ने जालौर के किस राजपूत वंश का अंत कर दिया था ? – सोनगरा चौहान वंश
  93. अकबर नै नागौर दरबार कब आयोजित किया था ? – 1570
  94. अलाउद्दीन खिलजी ने किस दुर्ग को जितकर उसका नाम खैराबाद रखा था ? – शिवना दुर्ग
  95. राजस्थान में ऊंटों के देवता के रूप में किसको पूजा जाता है ? – पापुजी
  96. कामड़िया पंथ के संस्थापक कौन हैं ? – रामदेव जी
  97. गिरीसुमेल का युद्ध कब हुआ था ? – 1544
  98. राजस्थान को राजस्थान नाम का सीकृति कब मिला था ? – 26 जनवरी , 1950
  99. जॉर्ज थॉमस ने “राजस्थान” के लिए सर्वप्रथम किस सब्द का प्रयोग किया था ? – राजपुताना
  100. किस स्थान पर एक नरसंहार हुआ था , जिसे गाँधी जी ने जलिआंवाला बाग हत्याकांड से भी अधिक भीषण बताया था ? – निमूचाणा
  101. गिरीसुमेल के युद्ध में बीकानेर की किस शासक नै शेरशाह सूरी की सहायता की थी ? – कल्याणमल
  102. 30 मार्च ,1949 को “बृहद राजस्थान” की स्थापना किसने कीया थी ? – जवाहरलाल नेहरू
  103. किसे ” सौ द्वीपों का सहर” कहाँ जाता है ? – बांसवाड़ा
  104. “जवाई” किस नदी की सहायक नदी है ? – लूणी नदी
  105. 1939 में, कोटा राज्य प्रजामंडल की स्थापना किसके अध्यक्षता में मांगरोल में की गई ? – नयनूराम शर्मा
  106. अलवर किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ? – डॉ. मोहम्मद हादी
  107. राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष कौन थे ? – सुमित्रा सिंह
  108. थर मरुस्थल का कितना प्रतिशत भूमि भारत में है ? – 85%
  109. पुष्कर में आनासागर झील और वराह मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ? – अर्णोराज
  110. लोहागढ़ किला कहाँ है ? – भरतपुर
  111. राजस्थान की किस सभ्यता को ताम्ब्रावती नगरी के रूप में जाना जाता है ? – आहड़

अन्य राज्यों से सम्बंधित लेख 

दोस्तों में आशा करता हूँ की आप को इस Rajasthan GK in hindi के सभी प्रश्न आप के तयारी में सहायक होगा। दोस्तों आप को हमारा यह लेख कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
आप का दिन सुभ हो।  धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top