क्या आप जानते हैं की RAM kya hai, RAM का कार्य क्या है , अगर नहीं , तो आज हम इस पोस्ट में RAM kya hai इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं।
RAM का पूरा नाम Random Access Memory है। इसे प्राइमरी मेमोरी भी कहा जाता है। यह एक स्टोरेज डिवाइस है , प्रोसेसर के द्वारा वर्त्तमान में किये जा रहे कार्यों का डाटा स्टोर रहता है।
जब भी कोई आप्लिकेशन कंप्यूटर में Install करते हैं ,वह कंप्यूटर के सेकण्डरी मेमोरी में स्टोर रहता है , परन्तु जब हम किसी प्रोग्राम को कंप्यूटर में खोलते हैं तो वह स्टार्ट होने के लिए सेकेंडरी मेमोरी से प्राइमरी मेमोरी में चला जाता है। जब प्रोग्राम को बंद या कंप्यूटर को शट- डाउन किया जता है तो सारे डाटा प्राइमरी मेमोरी से सेकेंडरी मेमोरी को वापस आए जाता है।
RAM के प्रकार
RAM मुख्या रूप से दो प्रकार के हैं
- SRAM
- DRAM
SRAM
SRAM का फुल फॉर्म Static Random Access Memory है .SRAM में डाटा स्थिर रहता है ,उसे बार बार रिफ्रेश करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।इसमें डाटा को ट्रांसिस्टर में संग्रहित किया जाता है और इसमें निरंतर बिजली प्रवाह की आवश्यकता होती है। SRAM की डाटा में कोई क्रिया या परिवर्तन नहीं होती है। इस प्रकार की RAM में छह ट्रांजीस्टर मेमोरी सेल के उपयोग से डाटा को स्टोर किया जाता है। SRAM अन्य प्रकार RAM के तुलना में अधिक तेज़ और और कम Power Consume करता है ,इसीलिए इसे ज्यादातर CPU के Cache Memory के रूप में उपयोग किया जाता है।
DRAM
DRAM का पूरा Dynamic Random Access Memory है।इसमें लम्बे समाया तक डाटा को बनाए रखने के लिए इसे बार बार रिफ्रेश करने की आबश्यकता होती है। DRAM का उपयोग मुख्य मेमोरी में किया जाता है।
इसे भी पढ़ सकते हैं