Reasoning Question Answer in Hindi
हेलो दोस्तों , आज का यह Reasoning question answer in hindi पोस्ट आप को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने में सहायक सिद्ध होगा। इस पोस्ट में हम ने Math Reasoning Questions, Blood Relation Reasoning Questions, Calendar Reasoning Questions , Seating Arrangement Reasoning Questions , Coding-Decoding Reasoning Questions, जैसे सभी प्रश्नो को शामिल किये हैं।
Top 100 Reasoning Question Answer in Hindi
- लुप्त पद ज्ञात कीजिए – 2,3,8,112, ?
- 14,17,15,18,16,19……. आगे कौन सी संख्या आनी चाहिए ?
- UST ,…….. ,ONM, LKJ, IHG में से खाली स्थान पर क्या होगा ?
- एक निश्चित कोड में CBNOCMBO को XYMLXNYL के रूप में लिखा जाता हे।उसी कोड भासा में सब्द NOMYWLDG को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
- एक निश्चित कोड में SUNDAY को 037825 और MONDAY को 917825 लिखा जाता हे ,ठीक उसी प्रकार SUMAN को कैसे लिखा जाएगा ?,
- 71,71,54,54,37,37,20,20………..आगे कौन सी संख्या आनी चाहिए?
- यदि “+” का अर्थ “÷”(भाग), “-” का अर्थ “+”(जोड़), “X” का अर्थ “-(घटाना ) और “÷” का अर्थ “-“(गुणा) हो तो 20÷5-15+5=?
- 9,18,36,63, ? आगे कौन सी संख्या आएगा ?
- A,B और C की कुल आयु 70 वर्ष है। 5 वर्ष पूर्व उनकी आयु का योग कितना था?
- एक टेलीफोन की Dial का सभी नंबर का गुणनफल कितना होगा ?
- यदि 257 * 2 = 7 तथा 405 * 3 =3 हो ,तो 442 * 5 =______ कितना होगा ?
- यदि 224 * 2 = 4 तथा 375 * 3 = 8 हो ,तो 685 * 5 =______ कितना होगा ?
- 1,3,5,9,17,31,57, ? दी गयी श्रुंखला का अगला संख्या क्या होगा ?
- एक विसिष्ट कोड भाषा में , “BAT” को “23” लिखा जाता है तथा “MOJ” को “38” लिखा जाता है ,तो “RUN” को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
- यदि 5+4=41 हो ,तो 6+3 = ?
- अगर 4 बच्चे 4 आम को 4 मिनिट में खा सकते हैं तो 10 बच्चे 10 आम को कितने समय में खाएंगे ?
- 6 : 23 :: ? :25 दिए गये विकल्प से प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन सी संख्या आयेगी ?
- यदि 5×4=9, 12×10=22 और 17×23=40 हो ,तो 41×22=?
- 14,5,45,9,42,6,52, ? दी गयी श्रुंखला का अगला संख्या क्या होगा ?
- 30:40::36: ? दिए गये विकल्प से प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या होगा ?
- 50,15,40,20,30,25,_____ ? खली स्थान पर कौन सा संख्या आयेगा ?
- अगर आज Sunday है ,तो 57 दिन के बाद कौन का दिन होगा ?
- 2,5,10,17,26,37,49,65,82 भिन्न संख्या का पता करें ?
- 4, 18, _____, 100, 180, 294, 448 .खाली स्थान पर कौन सी संख्या आएगा ?
- यदि 215=4 , 371=5 , 544=3 हो ,तो 759= ?
- अगर किसी सांकेतिक भाषा में PEN को QHS लिखा जाता है तो BAG को उस भाषा में कैसे लिखा जायेगा ?
- यदि 4+9 =31 है और 7+8 =51 है ,तो 9+8 = ?
- यदि किसी कोड भाषा में Water को 73291 और River को 15691 लिखा जाता है तो उसी कोड भाषा में 71529 किस सब्द के लिए होगा ?
- यदि किसी कोड भाषा में RED को WJI लिखा जाता है ,तो GREEN को उसी कोड भाषा में क्या लिखा जायेगा।?
- यदि CAT = 3 , TIGER = 5 , ELEPHANT = 8 है , तो CROCODILE का मान क्या होगा ?
- एक फार्म में गाय और बतख हैं। उनके कुल सिरों की संख्या 180 है और पैरों की संख्या 420 है, तो फार्म में गायों की संख्या कितनी है ?
- अध्यापक : छात्र : : धर्मगुरु : ?
- 14 जुलाई 1922 को कौनसा दिन था ?
- 100 वर्षों में कितने विषम दिन होते हैं ?
- 10 दिसंबर 1981 को अगर गुरुवार था , तो 10 दिसंबर 1991 को कौनसा दिन होगा ?
- किसी व्यक्ति का जन्म अगर 29 फरवरी 2000 को हुआ था तो ,उसका अगला जन्म दिन कितने वर्षो बाद मनाया जायेगा ?
- A और B भाई हैं E पुत्री है F की , F पत्नी है B की तो A का E से क्या सम्बन्ध है ?
- विद्यालय : अध्यापक : : फुटबॉल : ?
- यदि परसों मंगलवार था , तो परसों कौनसा दिन होगा ?
- एक चिड़िया घर में कबूतर और शेर हैं। यदि उन सभी का सिरों की संख्या 90 है तथा पैर 224 है तो कबूतर की संख्या कितनी है ?
- कुतुब मीनार : दिल्ली : : खजुराहो मंदिर : ?
- किसी कक्षा में महेश का स्थान ऊपर से 9वां और निचे से 38वां है , तो कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं ?
- 50 लड़कों की किसी पंक्ति में रमेश का स्थान दायीं छोर से 14वां है तो बायीं छोर से उसका स्थान क्या है ?
- एक दर्पण में देखने पर समय 1 बजकर 30 मिनिट दिखता है , वास्तव में समय क्या होगा ?
- राम और उसके दादा की आयु का अंतर 50 वर्ष है। 6 वर्ष बाद उनकी आयु का योग 152 है। तो उनकी वर्त्तमान आयु ज्ञात करें ?
- एक 300 पेज की पुस्तक के प्रत्येक पेज़ में 20 लाइन और एक लाइन में 10 शब्द है। तो पूरी किताब में कुल कितने शब्द है ?
- एक पिता की आयु पुत्र की आयु की 5 गुना है। उसके पुत्र की आयु 6 वर्ष है। कितने वर्ष बाद पिता की आयु पुत्र की आयु की चार गुनी होगी ?
- पिछले वर्ष आयु पूर्ण वर्ग संख्या में थी, अगले वर्ष यह घन संख्या में होगी , मेरी वर्तमान आयु बताइये ?
- पेड़ों के एक लाइन में एक पेड बाएं छोर से 7वां और दाएं छोर से 14वां है , तो पंक्ति में कुल कितने पेड हैं ?
- दी गयी श्रृंखला में लुप्त पद ज्ञांत कीजिए ? 1,3,9,31,________ ?
- यदि A =1 और ANT = 105 , ASK = ?
- (25,18,225) जिस तरह से सम्बंधित है , निचे दिए गए विकल्पों में से कौन उसी तरह से सम्बंधित है ?
- 12:60::16: ? इसमें पहली संख्या जिस तरह से दूसरी संख्या से सम्बंधित है ,निम्न में से कौनसी संख्या तीसरी संख्या से उसी तरह सम्बंधित है ?
- 24,35,51,73,102, ? . प्रश्न चिन्ह पर कौनसी संख्या आएगी ?
- Depression: Mood : : Insomnia : ?
- PNNA , RPPE , TRRI , VTTO , ?
- छेनी : मूर्तिकार : : निहाई : ?
- CMQR, BONV, AQKZ, ZSHD,______ ?
- किसी कूटभाषा में “COUNTRY” को “BOWKXLF” लिखा जाता है , तो उसी भाषा में “DESPAIR” को क्या लिखा जाएगा ?
- नवजात : नवोदित : : अनुलाग्रक : ?
- 16 : 144 : : 28 : ?
- B, E, G, J, L , ? इस श्रृंखला के लिए प्रश्न चिन्ह स्थान पर कौनसा विकल्प सही होगा ?
- खिलाडी : टीम : : मंत्री : ?
- 850 : 863 : : 430 : ?
- 21, 26, 33, 42, 53, ? दिए गए विकल्पों से लुप्त अंक ज्ञांत कीजिए ?
- पंकज तथा पुनीत की वतमान आयुका अनुपात 5 : 6 है तथा उनकी आयु का योग 33 वर्ष है , उनकी आयु में कितनी वर्ष का अंतर है ?
ऊपर दिए गए प्रश्नो का उत्तर
(01)565, (02)17 , (03)RQP , (04)XYMLYNYL , (05)03927 , (06)3 , (07)23 , (08)99 , (09)55 , (10)0 ,
(11)2 , (12)11 , (13)105 , (14)53 , (15)45 , (16)04 , (17)10 , (18)63 , (19)7 , (20)48 ,
(21)20 , (22)Monday , (23)49 , (24)48 , (25)7 , (26)CDL , (27)71 , (28)write , (29)LWJJS , (30)9 ,
(31)30 , (32)शिष्य , (33)शुक्रवार ,(34)5 ,(35)मंगलवार , (36)4 वर्ष , (37)चाचा , (38)कोच , (39)शनिवार , (40)68 ,
(41)मध्य प्रदेश , (42)46 , (43)37वां , (44)10 बजकर 30 मिनिट , (45)45,95 , (46)60,000 ,(47)2 वर्ष , (48)26 , (49)20 , (50)129 ,
(51)93 , (52)24,22,264 , (53)112 , (54)139 , (55)Sleep , (56)XVVU , (57)लोहार , , (58)YUEH , (59)UFDMVBG , (60)समर्थित,
(61)420 , (62)O , (63) परिषद् ,(64) 437 , (65)66 , (66) 3
Important GK Question Post In Hindi
Calendar Reasoning Question In Hindi
- Top 100 GK question
- Ancient History of India
- Indian Geography GK
- 1000 Static GK
- GK for Kids
- Computer GK Question
- Boudh Dharm GK
- Jain Dharm GK
- Important Days
दोस्तों हम आसा करते हैं की आप को यह Reasoning Question Answer in Hindi लेख पसंद आया होगा। इस पोस्ट के बारे में आप अपना सुझाब हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आप का दिन सुभ हो , धन्यवाद।